भोपाल।सनातन धर्म में हर दिन का विशेष महत्व होता है. दिसंबर में भी कुछ खास तिथिया पड़ रही हैं, ऐसा माना जा रहा है कि इन दिनों मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु के दर्शन, पूजन और कुछ विशेष कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. कई यज्ञों का पुण्य मिलेगा साथ ही जाने-अनजाने में हुए पाप भी खत्म हो जाएंगे. पुराणों के मुताबिक दिसंबर को सनातन धर्म में दिसंबर महीने को पवित्र माना गया है. ये काम बहुत छोटे और सरल हैं लेकिन आपके जीवन में ये बड़े प्रभाव डालते हैं. आईये जानते हैं वह तिथियां और उस दिन किये जाने वाले उपायों के बारे में.
एकादशी पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा:एकादशी व्रत 3 दिसंबर यानि शनिवार के दिन पड़ रहा है. 19 दिसंबर को सफला एकादशी हैं. इन दोनों दिनों में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी और पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. कहा जाता है, कि माता लक्ष्मी ऐसे भक्तों के घर वास करती हैं और मनोकामना पूर्ण करती हैं. एकादशी पर जरूरतमंदों को अन्न, गर्म वस्त्र, कंबल और जूते चप्पलों का दान करना अच्छा माना जाता है.
पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास:हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना गया है, धर्म शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ में देवता वास करते हैं. दिसंबर के महीने में पीपल के पेड़ की पूजा अवश्य करना चाहिए. दिसंबर के महीने में रोजाना सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड में जल और गुड़ अर्पित करें. 8 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा अवश्य करें, इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाती है.