मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रसव के कुछ घंटे बाद ही कोरोना संक्रमित प्रसूता की भी मौत - Corona patient in bhopal

कोरोना संक्रमण की वजह से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला की डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई, महिला को सांस लेने में तकलीफ के बाद से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था.

Bhopal
Bhopal

By

Published : May 29, 2020, 1:46 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिला की मौत का पहला मामला सामने आया है, भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित प्रसूता की प्रसव के कुछ घंटों बाद ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, महिला की हालत पहले से ही काफी नाजुक बनी हुई थी, महिला के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गयी थी, जिसके बाद बुधवार देर रात महिला का प्रसव अस्पताल में कराया गया था, तभी से महिला वेंटिलेटर पर थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतका भोपाल के कोरोना हॉटस्पाट बन चुके जहांगीराबाद में रहती थी, महिला को सांस लेने में तकलीफ होने पर एहतियात के तौर पर महिला की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गयी.

गर्भवती होने और कोरोना संक्रमित होने के कारण महिला के फेफड़ों में संक्रमण पूरी तरह फैल गया था, जिसके कारण जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. भोपाल में कोरोना वायरस से अब तक 54 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details