मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गायों की मौत के मामले में FIR के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, भाजपा नेत्री की थी गोशाला - भोपाल में गाय के शव

बीजेपी नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की बैरसिया स्थित गोसेवा भारती गोशाला में तमाम गायों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मामले में भोपाल कलेक्टर के आदेश पर FIR के बाद अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. (cow dead body found in Bhopal)

ujjain cow
उज्जैन गाय

By

Published : Jan 30, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 1:59 PM IST

भोपाल। बैरसिया में बीजेपी नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गोशाला गायों को शवों से भरी मिली है. गोशाला के कुएं में कुछ गायों के शव मिले हैं, तो कुछ गायों के कंकाल मैदान में पड़े हुए हैं. घटना से हड़कंप के बाद भोपाल कलेक्टर के आदेश पर गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं.

गौशाला का संचालन अपने हाथों में लेगी सरकार- नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैरसिया में निजी गौशाला में गायों की मौत पर दुख जताते हुए कहा है कि- " मैंने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. गौशाला संचालक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश सरकार अब इस गौशाला का संचालन अपने हाथों में लेकर गायों की समुचित देखभाल करेगी."

निर्मला शांडिल्य के खिलाफ लापरवाही बरतने की FIR दर्ज
इससे पहले रविवार को बैरसिया में बसई स्थित गोसेवा भारती गोशाला में तमाम गायों के शव मिलने से नगर में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया सहित जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला. इस दौरान गोशाला संचालक निर्मला शांडिल्य के खिलाफ लापरवाही बरतने की FIR दर्ज की गई. क्षेत्र के लोगों ने संचालक निर्मला पर गायों की तस्करी और गायों को भूखा रख मारकर उनके चमड़े और हड्डियों को बेचने के भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

भोपाल कलेक्टर के आदेश पर FIR

पांच सदस्यीय टीम का हुआ गठन
कलेक्टर ने कहा कि हमने पांच सदस्यीय टीम गठित की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत है कि गोशाला संचालक के खिलाफ कोई शिकायत की जाती है, तो उल्टा ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया जाता है. ऐसे में पुलिस को हिदायत दे दी गई है. इस तरह का यदि कोई प्रकरण दर्ज हुआ है, तो उसकी तत्काल जांच करें. कलेक्ट्रेट लवानिया ने बताया कि अभी मृत गायों की संख्या की गिनती नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया 50 से 60 गायों की मृत्यु हुई है. जिन गायों की मृत्यु हुई थी, उनका विधिवत क्रियाकर्म न करना अमानवियता है.

हे राम! पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने बांटा गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान, अभिव्यक्ति की आजादी बता बीजेपी कर रही बचाव

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर कोई गैर हिंदू होता तो उस पर NAS लग गया होता. दिग्विजय सिंह बोले भाजपा संघ VHP सभी मौन हैं. नगर पालिका में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ ने बैरसिया थाने पर धरना दिया, तब मामूली धाराओं में FIR दर्ज की गई.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. सलूजा ने कहा कि भाजपा नेत्री की गोशाला में सैकड़ों गायों की मौत हुई है और कुएं में सैकड़ों शव मिले हैं. उन्होंने ने कहा किइस पूरे मामले की अगर निष्पक्ष जांच हो जिससे सच्चाई सामने आये और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो.

(cow dead body found in Bhopal)

Last Updated : Jan 31, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details