मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: आवारा कुत्तों के हमले से हुई मासूम की मौत - Animal Lover

भोपाल में आवारा कुत्तों के हमले से छ: साल के मासूम के मौत हो गई. इस घटना पर भोपाल महापौर ने नगर निगम का बचाव किया है. मेयर ने कहा है कि नगर निगम रोज आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और पशु क्रूरता अधिनियम कारवार्र में बाधा डाल रही है.

bhopal

By

Published : May 11, 2019, 5:04 PM IST

Updated : May 11, 2019, 7:24 PM IST

भोपाल। राजधानी से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां आवरा कुत्तों के झुंड ने बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. मामला भोपाल के अवधपुरी इलाके का बताया जा रहा है. बच्चे की मौत की बाद निगम प्रशासन ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए शहर में अभियान छेड़ दिया है.

बच्चे की मौत पर दु:ख जताते भोपाल मेयर

अवधपुरी इलाके के शिवसंगम नगर में रहने वाले एक मासूम को कुत्तों के झुंड ने अपना शिकार बनाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. दरअसल संजू अपने घर के पास आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान वहा घूम रहे 10 से 12 आवारा कुत्तों ने उस पर अचानक हमला कर दिया. कुत्ते बच्चे को घसीट कर नाले के किनारे ले गए और उस पर टूट पड़े. कुत्तों ने जहरीले दांतों से बच्चे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

जब बच्चे के परिजनों के इस बात का पता चला तो वह घायल संजू को लेकर फौरन अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. मासूम के मौत पर भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने नगर निगम प्रशासन का बचाव करते हुए कहा कि नगर प्रशासन रोज आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन पशु क्रूरता अधिनियम और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन कार्रवाई में हमेशा बाधा डालती है. कई बार पशुओं के खिलाफ कार्रवाई करते समय पशु प्रेमी इसकी शिकायत भारत सरकार से करते है.

आलोक शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर बहस होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम के खिलाफ जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने की बात कही. याचिका में उन्होंने कुत्तों के हमले से हुई इस मासूम की मौत का भी जिक्र करने की बात कही है.

Last Updated : May 11, 2019, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details