भोपाल। केंद्रीय जेल से 50 मीटर की दूरी पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त से मिलने केंद्रीय जेल पहुंचा था. उसी दौरान जब वह जेल से बाहर निकला तो घात लगाए 2 आरोपियों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके चलते युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
जेल में दोस्त से मिलने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत - जेल में युवक पर हमला
राजधानी भोपाल में केंद्रीय जेल से 50 मीटर की दूरी पर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त से मिलने जेल पहुंचा था. युवक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई
युवक की हत्या
बता दें कि, युवक अपने साथी से मिलने पहुंचा था. उसका साथी गुफरान जेल में बंद था. युवक राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का रहने वाला था. युवक का नाम राजा खान बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात की है. फिलहाल पुलिस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रही है.
Last Updated : Jan 25, 2020, 6:53 PM IST