मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़े तालाब में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - आत्महत्या

भोपाल के शीतल दास की बगिया के पास तालाब में एक युवक का शव तैरता मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौत के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.

deadbody-of-a-young-man-found-floating-in-the-pond-bhopal
बड़े तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी

By

Published : Dec 23, 2019, 12:46 PM IST

भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक युवक की शिनाख्त ईटखेड़ी निवासी महक शर्मा के रूप में हुई है, जो पिछले 5 दिनों से लापता था.

बड़े तालाब में युवक का शव मिलने से सनसनी


जानकारी के मुताबिक महक शर्मा किसी कंपनी में इंटरव्यू देने शहर से बाहर जाने वाला था, लेकिन परिजनों से हुए विवाद के बाद वह गुस्से में घर से निकल गया. उसके बाद आज युवक का शव शीतल दास की बगिया के पास तालाब में मिला है. मौके पर पहुंची श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या ही मान रही है, लेकिन मामले की जांच के बाद और मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा की यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details