भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही तबादलों का दौर जारी है. पुलिस विभाग की जारी नई तबादला सूची में एक मृत एसआई तक का तबादला कर दिया गया. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार को अजब-गजब सरकार बताया है और निशाना साधते हुए एक ट्वीट भी किया है.
MP में मृत एसआई का कर दिया गया तबादला, नेताप्रतिपक्ष ने कहा- अजब-गजब है कमलनाथ सरकार - कमलनाथ सरकार
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. तबादले की ताजा सूची में पुलिस विभाग ने एक मृत एसआई का भी तबादला कर दिया, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.
![MP में मृत एसआई का कर दिया गया तबादला, नेताप्रतिपक्ष ने कहा- अजब-गजब है कमलनाथ सरकार Dead police officer transferred in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5228605-thumbnail-3x2-img.jpg)
मृत एसआई कर कर दिया गया तबादला
गोपाल भार्गव ने तबादला सूची को ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कमलनाथ सरकार भी अजब-गजब सरकार है. तबादला उद्योग भी बेपटरी निकला. पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला आदेश में मृत एसआई छोटेलाल सिंह तोमर का आगर-मालवा से ग्वालियर स्थानांतरण कर दिया, जबकि सोयत में पदस्थ छोटेलाल तोमर का ब्लड कैंसर की वजह से 12 नवबंर को निधन हो गया था.
Last Updated : Dec 1, 2019, 3:43 PM IST