भोपाल। पुलिस ने भदभदा डैम में छलांग लगाने वाले युवक की लाश दो दिन बाद डैम के गेट से बरामद कर ली है. परिजनों के मुताबिक एक साल पहले पुलिस ने मृतक को छेड़छाड़ के झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया था. जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था. इसी कारण रविवार को युवक नें डैम में कूदकर जान दे दी.
दो दिन बाद मिला भदभदा डैम में कूद कर खुदकुशी करने वाले युवक का शव - mp news
भदभदा डैम में कूदने वाले युवक का शव पुलिस ने दो दिन के सर्च अभियान के बाद डैम के गेट से बरामद कर लिया है. युवक छेड़छाड़ के आरोप से परेशान था
दो दिन बाद मिला भदभदा डैम में कूद कर खुदकुशी करने वाले युवक का शव
पुलिस दो दिन तक उसकी सर्चिंग में लगी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. मंगलवार सुबह करीब पांच बजे रेस्क्यू टीम एक बार फिर तालाब में उतरी. खोजबीन के बाद डेम के गेट नंबर-8 में उसकी लाश फंसी हुई मिली. जिसके बाद गोताखोरों ने उसके शव को गेट के बाहर निकाला.