पाकिस्तान में सबसे ज्यादा देखे जाते हैं भारत के ये सरकारी यूट्यूब चैनल - prasar bharati official YouTube channel
भारत के सरकारी चैनल दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के यूट्यूब चैनल्स देखने वालों में पाकिस्तानी दर्शकों का जबरदस्त इजाफा हुआ है. इन चैनल को भारत के बाद पाकिस्तान में सबसे अधिक बार देखा गया है. दरअसल, ये जानकारी मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद के मानसून सत्र के दौरान दी.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
भोपाल। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद के मानसून सत्र में पाकिस्तान के दर्शकों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मंत्री ने एक सवाल का जवाब देते हुए राज्यसभा में बताया कि भारत के सरकारी चैनल दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के यूट्यूब चैनल्स देखने वालों में पाकिस्तानी दर्शकों का जबरदस्त इजाफा हुआ है. इन चैनल को देखने वाले देशों में भारत के बाद पाकिस्तान का दूसरा नंबर है.