भोपाल। मां उस रीत को पार कर आई जिसमें बेटियां दूसरे घर जाने के मकसद से ही पाली जाती हैं. बेटियों ने समाज के उस भरम को तोड़ दिया कि मां बाप के सपनों का आशियाना तो बेटा ही दे पाएगा. जिन बेटियों को अपनी स्कूटर पर बिठाए मां उनके सपनों का पीछा किया करती थी उस सपने को हकीकत में जी रही इंदिरा अब अपनी मां को उसक मन का घर देना चाहती हैं. मुंबई में कड़े संघर्ष के बाद छोटी उम्र और कम वक्त में सिल्वर स्क्रीन तक पहुंची अभिनेत्री इंदिरा तिवारी का फिल्म गंगू भाई में किया गया कमली का किरदार सिनेमाहाल से निकले हर शख्स को याद होगा. भोपाल की रहने वाली इंदिरा अपनी बहन ऐश्वर्या के साथ मुंबई में दिन रात मेहनत कर रही हैं. बस एक जिद लिए कि मां डॉली तिवारी को अब सुकून कि वो छत दिलाना है जिसे मां आपना कह सके. (international Daughters Day 2022) (Daughters Day 2022) (Bollywood actress Indira Tiwari)
इंदिरा ने गंगू बाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड कमली का किरदार निभाया है यहां तो हर दिन डॉटर्स डे:भोपाल की रहने वाली डॉली तिवारी की लंबे वक्त तक पहचान ही ये रही है कि वो मां जो अपनी बेटियों को स्कूटर पर बिठाए दौड़ती फिरती हैं कि जाने बेटियों को किस जमीन से आसमान मिल जाए. पेंटिंग, संगीत, थियेटर, स्कूल की पढ़ाई के बाद ये सारे मैदान दिए. और बिना इस दबाव के की तुम्हे अव्वल आना है. बस इतना कहा जो करना पूरा मन लगाकर करना. जिंदगी में बड़ा नाम बनना. बेटी इंदिरा और ऐश्वर्या तकरीबन एक साथ कहती हैं. हमें याद नहीं कि अपनी जिंदगी के बीस साल हम कहीं मां के बगैर गए हों. घर से बाहर तक हमारी मम्मी का तो हर दिन हर घंटा, डॉटर्स डे ही रहा. वो साए की तरह हमेशा हमारे साथ ही रही. ऐश्वर्या कहती हैं बेटियों की परवरिश कम मुश्किल नहीं. उस पर बेटियों की मां को तो और ज्यादा सुनना पड़ता है, पर मां ने हम पर कभी इसका असर नहीं आने दिया. बस इतना कहा बड़ा बनो. मैं तो बचपन से सितारों मे खुद को चांद की तरह देखती हूं.
फिल्म सीरियसमैन में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आईं थीं इंदिरा डॉटर्स डे 2020: मासिक धर्म के दौरान आज भी रूढ़ीवादी सोच से लड़ रही बेटी
इंदिरा की पहली बड़ी फिल्म आलिया भट्ट के साथ: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से निकली इंदिरा तिवारी चार साल की छोटी उम्र से मॉडलिंग असाइनमेंट कर रही हैं. इंदिरा की छोटी बहन ऐश्वर्या भी चार साल की थी जब पहली बार थियेटर के मंच पर आ गई थीं. इंदिरा तिवारी ने एनएसडी के बाद मुंबई का रुख दिया. और मेहनत को जल्दी मुकाम भी मिला. सुमन मुखोपाध्याय के निर्देशन में पहली फिल्म 'नजर बंद' की. दूसरी फिल्म सुधीर मिश्रा जैसे नामी निर्देशक के साथ जिसमें उसके अपोजिट नवाज़ुद्दीन जैसे बड़े अभिनेता थे. इसी फिल्म 'सीरियसमैन' के जरिए संजय लीला भंसाली की निगाह में आई इंदिरा. आलिया भट्ट फेम गंगू बाई काठियावाड़ी के लिए इंदिरा कास्ट कर ली गईं. फिल्म में इंदिरा ने आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड कमली का किरदार निभाया है. उधर छोटी बहन ऐश्वर्या की छोटी उम्र में लिखी गई कविता की किताब प्रेम मलंग के किस्से को फिल्मी दुनिया के नामचीन लोगों ने सराहा. ऐश्वर्या भी लेखन के साथ अब अभिनय का ही रुख कर रही हैं. और इन बेटियों की इन सारी कामयाबियों का सिरा है मां डॉली तिवारी. जिन्होंने बेटियों को जेंडर के दायरे में देखना नहीं सिखाया. बस ये बताया कि तुम्हें अपनी दुनिया का सितारा बनना है.
ऐश्वर्या अपनी किताब के साथ एक साल में देना है मां को घर:मां की दी तरबीयत के बूते अपने सपनों के पीछे भाग रही ऐश्वर्या और इंदिरा की मंजिल एक है. एक जिद कि मां को उसके मन का आशियाना दिलाना है. ऐश्वर्या कहती है, मैं इंदिरा दीदी से हमेशा एक बात कहती हूं, जिसने अपन को बनाया अपन उसके सपनों का घर बनाएंगे. इंदिरा कहती हैं टारगेट तो तय किया है कि इस एक साल में मां का ये ख्वाब पूरा हो जाएगा. मेहनत तो उसी रफ्तार से कर रहे हैं. (international Daughters Day 2022) (Daughters Day 2022) (Bollywood actress Indira Tiwari)