भोपाल। राजधानी में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. जिसमें एक पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला. जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना अपनी अध्यापिका से बताई. जिसके बाद अध्यापिका ने बजरिया थाने में इसकी शिकायत की. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी बाप को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
कलयुगी बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, पिता गिरफ्तार - Father molested
राजधानी भोपाल में एक पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को ही हवस का शिकार बना डाला. जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना अपनी अध्यापिका से बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाप को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
बाप ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अध्यापिका को दुष्कर्म के बारे में बताया तो तुरंत अध्यापिका उसे बजरिया थाने लेकर आई और आपबीती बताई. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता उसके साथ कई बार बलात्कार कर चुका है. जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से देखते हुए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कही है.