भोपाल। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का आज एलान हो सकता है. भारतीय चुनाव आयोग आज बैठक के बाद तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. उपचुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तो वहीं अलग-अलग क्षेत्रों में अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है. इसके अलावा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए भी लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. निर्वाचन में जीआईएस (ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन सिस्टम) के उपयोग के संबंध में नेशनल वेबिनार आज दोपहर को आयोजित किया जा रहा है.
केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक में MP उपचुनाव की तारीखों का आज हो सकता है एलान - Assembly by-election
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय चुनाव आयोग की आज होने वाली बैठक में उपचुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.
![केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक में MP उपचुनाव की तारीखों का आज हो सकता है एलान Central election commission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8976839-818-8976839-1601344281805.jpg)
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तेलंगाना द्वारा समस्त राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जीआईएस तकनीकी व्यक्तियों सहित वेबिनार में शामिल होने के लिए सूचित कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश दिशा प्रणय नागवंशी के द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि आज होने वाले वेबिनार में प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को जिले के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में डीआईओ, एडीआईओ एवं ईआरओ के साथ शामिल होना है.
आज होने वाले वेबिनार में विशेषज्ञों द्वारा चुनाव में जीआईएस स्रोतों का समुचित उपयोग, शासकीय संसाधनों में सेवा प्रदाय और योजना के लिए जीआईएस की श्रेष्ठ प्रक्रिया, जीआईएस के सबसे नीचे स्तर की प्लानिंग के लिए तकनीक का विकास एवं जीआईएस डाटा का वृहद उपयोग और श्रेष्ठ अनुभव को बांटने के उपयोग पर चर्चा की जाएगी.