भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को एक जून तक के लिए टाल दिया गया है. इसके साथ ही अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रवेश पत्रों में संशोधन की तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है. शिक्षा मंडल ने प्रवेश पत्रों में संशोधन की आखिरी तारीख को 15 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 10 मई 2021 कर दिया है. ऐसे में जो छात्र लॉकडाउन लगने या अन्य कारणों से अपने प्रवेश पत्र में हुई भाषा या विषयों की गलती को नहीं सुधरवा पाए थे उन्हें अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. वो 10 मई तक अपने प्रवेश पत्र में हुई गलतियों में बदलाव करवा सकेंगे.
18002330175: BOARD EXAM के विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी