मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में जारी है कोरोना का कहर, एक दिन में पाए गए 54 कोरोना पॉजिटिव - 54 रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

राजधानी भोपाल में संक्रमितों की संख्या का रिकॉर्ड टूटा है, जहां शहर में आज एक साथ 54 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है और साथ ही शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Data of corona infects broken in a one day in Bhopal
भोपाल में टूटा एक दिन में आये कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

By

Published : May 13, 2020, 7:17 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक दिन में पाए गए कोरोना संक्रमितों की संख्या का रिकॉर्ड टूटा है और शहर में एक साथ 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. ये संख्या शहर में रोजाना मिल रही रिपोर्ट में सबसे ज्यादा है और शहर के लगभग सभी क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं शहर में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से निरीक्षण करने के लिए 2 सदस्यीय टीम भी भोपाल पहुंची. इस टीम ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की, इसके बाद शहर के 2 हॉटस्पॉट एरिया जहांगीराबाद और मंगलवारा का भी निरीक्षण किया.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में प्राप्त हुए 1213 सैम्पल्स में से 54 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से आज 10 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें ट्रैफिक थाने के 2 पुकिसकर्मी शामिल हैं. वहीं मिसरोद थाने और गोविंदपुरा थाने एक-एक पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए है और साथ ही पूर्व डीजीपी के बंगले में ड्यूटी पर तैनात 1 पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही एम्स भोपाल में कार्यरत एक नर्सिंग ऑफिसर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

वहीं कल देर रात एक व्यक्ति की भी कोरोना से मौत दर्ज की गयी है. आंकड़ों की बात करें तो, भोपाल में अब तक कुल 842 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हो चुके है, वहीं अब तक 35 मौतें दर्ज की गई हैं.

चिरायु अस्पताल से कुल 39 मरीजों को कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और इनमें से 4 व्यक्ति रायसेन के हैं, वहीं भोपाल में अब तक 517 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details