ग्वालियर। इन दिनों शहर के बीचो-बीच मशहूर पर्यटन स्थल बैजाताल में वोटिंग का लुफ्त उठाने के लिए बच्चों से लेकर युवा काफी संख्या में पहुंच रहे हैं और इस बैजा ताल में वोटिंग का लुफ्त उठाने के लिए सबसे ज्यादा बच्चों की संख्या अधिक है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहां पर वोटिंग करना आपके लिए काफी खतरनाक हो सकती है क्योंकि इसमें सीवर का ट्रीट किया गया जो पानी भरा हुआ है. उसमें खतरनाक बैक्टीरिया की मात्रा मानकों से कहीं ज्यादा पाई गई है और अगर यह पानी त्वचा के संपर्क में आया तो खतरनाक बैक्टीरिया आपके शरीर में पहुंच सकता है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.
ईकोलाई बैक्टीरिया से बच्चों को खतरा: इस समय स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है ऐसी में सबसे ज्यादा पर्यटन स्थल पर बच्चे और विवाह की संख्या काफी अधिक है. शहर के बीच पर्यटन स्थल बैजाताल पर इंद्र पर्यटकों की काफी भीड़ देखी जा रही है और यह सभी वोटिंग करने के लिए पहुंच रहे हैं. बैजाताल में सीवर का ट्रीट किया गया पानी पिछले कई महीनों से भरा हुआ है और पानी पूरी तरह हरा दिखाई देता है. लेकिन यह पानी लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना गया है और बताया जा रहा है कि कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया की संख्या मानकों से कई अधिक जाता है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस बैक्टीरिया में से एक ईकोलाई बैक्टीरिया है जो मानव और पशुओं के मल में पाया जाता है ऐसे में यदि कोई इस पानी के संपर्क में आता है तो उसको पेट का इंफेक्शन हो सकता है.
पाचन तंत्र को कर सकता है प्रभावित: ग्वालियर के जाने-माने गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. रमाकांत रावत ने बताया है कि ईकोलाई बैक्टीरिया आमतौर पर मनुष्य की आंखों में पाया जाता है लेकिन इस प्रकार का विषाणु पानी के माध्यम से भी शरीर के अंदर पहुंच जाता है और यह पाचन तंत्र को प्रभावित करता है जिसके कारण पेट में दर्द, उल्टी की समस्या हो सकती है इसके साथ ही यूरिन इन्फेक्शन, गुर्दों का संक्रमण और आंत में संकरण की समस्या भी बढ़ सकती है.