भोपाल। कोविड से ठीक हो रहे मरीजों में तेजी से नजर आ रही म्युकोर माइकोसिस याने ब्लैक फंगस (Black fungus) घातक बीमारी है. हालांकि यह कोई नई बीमारी नहीं है, लेकिन इससे प्रभावित 50 फीसदी मरीजों की मौत हो जाती है. इसका इलाज बेहद खर्चीला है और इसके साइड इफेक्ट भी कम नहीं है. इन हालातों में सजगता, बीमारी से बचाव और लक्षण नजर आने पर बीमारी की तुरंत पहचान के बाद उपचार से बचा जा सकता है. प्रदेश सरकार भी इसकी जागरूकता और बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सीएम ने हमीदिया के डॉक्टर और अमेरिका में ब्लैक फंगस (Black fungus) पर रिसर्च कर रहे डॉक्टरों से बात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने Black fungus के बचाव और इससे निपटने के उपाए के संबंध में चर्चा की थी. अब प्रदेश सरकार ब्लैक फंगस का इलाज निःशुल्क करवाएगी. इसके लिए भोपाल और जबलपुर में युनिट स्थापित की जाएगी.
- 50 फीसदी मरीजों की हो जाती है मौत
राजधानी के प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय गुप्ता बताते हैं कि पहले यह बीमारी उन लोगों में ज्यादा होती थी, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो. जैसे कि ट्रांसप्लांट और कैंसर वाले मरीज या फिर अनकंट्रोल डायबिटिक के मरीज. लेकिन अब कोविड के मरीजों के खून में शुगर बहुत तेजी से बढ़ता है. कोविड ट्रीटमेंट के दौरान स्टेरॉयड और बायोलॉजिकल के हाईडोज देना जरूरी होता है. जिससे बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता और भी कम हो जाती है. इन दिनों कोविड के बाद ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इस बिमारी से पीड़ित लोगों में से 50 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है.
छोटे शहरों में भी black fungus की दस्तक: कोविड और डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा
- महंगा हैब्लैक फंगस का इलाज
डॉ. गुप्ता का कहना है कि अभी जितने भी ब्लैक फंगस बिमारी से पीड़ित लोगों के केस आ रहे हैं. उनमें मरीज काफी देर से डॉक्टर्स के पास पहुंच रहे हैं. अनावश्यक रूप से स्टेरॉयड दवाइयों का उपयोग बेहद बढ़ गया है. डॉ. गुप्ता के मुताबिक इसका इलाज महंगा है. दवाइयां कम उपलब्ध हैं जिसके कारण इलाज में खर्च ज्यादा होता है. यदि कोई मरीज महीने भर इलाज कराता है, तो कम से 4 से 5 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं.
- सरकार करवाएगी निःशुल्क इलाज भोपाल और जबलपुर होगी शुरूआत
मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा. प्रदेश सरकार अमेरिकी डॉक्टरों से सलाह लेकर मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस यूनिट बनाई जा रही है. इसकी शुरुआत भोपाल और जबलपुर से होगी. यह 10-10 बेड प्लेटफॉर्म 10 के मरीजों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ब्लैक फंगस कर निःशुल्क उपचार कराएगी.
ब्लैक फंगस: भोपाल और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में खोली जाएंगी यूनिट