भोपाल। मध्यप्रदेश का सियासी दंगल रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है कि अब फ्लोर टेस्ट से फैसला होगा कि मध्यप्रदेश में सत्ता के सिंहासन पर 'कमल' काबिज होगा या फिर 'नाथ' बनें रहेंगे. दोनों ही दल बहुमत होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है. उससे साफ नजर आ रहा है कि कमलनाथ की डूबती नैया का अब बच पाना मुश्किल है. हालांकि सियासत की बाजी कब किसकी ओर पलटी मार दी, कोई नहीं कह सकता. जिस तरह हर दिन नए मोड आ रहे हैं, उससे लगता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है.
MP के सियासी कोहराम की आखिरी लड़ाई ! देखिए सुपर रविवार के दंगल का हर सियासी 'वार'
मध्यप्रदेश की सियासत में हर दिन नया मोड आ रहा है. प्रदेश की इस सियासी हलचल में दिनभर क्या कुछ रहा खास. जानिए कैसा रहा रविवार को कैसा रहा MP को दंगल... 'कमल' होगा सत्ता पर काबिज या नाथ ही होंगे 'सरकार', देखिए MP के दंगल में कैसा रहा रविवार...
देखिए MP के दंगल में कैसा रहा रविवार...
आइए जानते हैं मध्यप्रदेश के इस सियासी दंगल में कैसा रहा रविवार...
- सुबह करीब साढ़े 7 बजे खबर आई कि मुख्यमंत्री कमलनाथ 11 बजे सीएम हाउस में मंत्रियों की बैठक लेंगे. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई.
- 7.45 पर खबर आई कि कांग्रेस के जयपुर में ठहरे विधायक भोपाल आने वाले हैं, जिसके चलते सभी विधायक एयरपोर्ट के लिए हाई सिक्योरिटी के बीच रिजॉर्ट से रवाना हो चुके हैं.
- इधर कांग्रेस के विधायकों के भोपाल आने की खबर आते ही करीब 8 बजे से ही भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं भोपाल एयरपोर्ट पर धारा 144 लागू करते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. जिससे एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया.
- 9.42 पर सभी कांग्रेसी विधायक रिजॉर्ट से एयरपोर्ट पहुंच चुके थे और 10 बजकर 6 मिनट पर खबर आई कि सभी विधायकों ने विशेष विमान से उड़ान भरी. वहीं राजधानी भोपाल में संभावना जताई जा रही थी कि एयरपोर्ट से कांग्रेस विधायकों को सीधे सीएम हाउस ले जाया जाएगा. जिसके बाद भोपाल के होटल मैरिएट में सभी विधायकों के रूकने की व्यवस्था की गई है.
- इसी बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बेंगलुरू में रुके विधायकों के संपर्क में होने का दावा करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के सभी विधायक साथ हैं.
- 10.15 पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शोभा ओझा मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जहां फ्लोर टेस्ट को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की.
- 10.45 बजे सीएम हाउस में कैबिनेट बैठक को लेकर हलचल शुरू हो गई, जिसके लिए कमलनाथ सरकार के मंत्री सीएम हाउस पहुंचने लगे.
- वहीं भोपाल पहुंचने वाले विधायक एयरपोर्ट से होटल मैरिएट पहुंचे, जिसके चलते होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं खबरें आने लगी की शाम को सभी विधायक विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं सीएम कमलनाथ समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं की विधायकों से मुलाकात को लेकर अटकलें शुरू होने लग गई थी.
- करीब 11 बजे बीजेपी ने व्हिप जारी करते हुए विधायकों को फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए.
- 11.50 से कांग्रेस के सभी विधायक सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच बस से होटल मैरिएट पहुंचे. जहां विधायकों की सुरक्षा के मद्देनजर थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए. साथ ही बाहरी लोगों का होटल में प्रवेश वर्जित कर दिया गया.
- वहीं करीब 12.30 बजे दिल्ली में भी कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर बीजेपी की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं समेत ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए. जिसमें फ्लोर टेस्ट को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.
- इधर भोपाल में भी कमलनाथ कैबिनेट की बैठक चल रही थी, वहीं अटकले लगाई जाने लगी कि बैठक के बाद सीएम कमलनाथ विधायकों से मिलने होटल मैरिएट जा सकते हैं.
- करीब 1 बजे दिल्ली में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई. बैठक में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे. जहां मध्यप्रदेश में फ्लोर टेस्ट के लिए रणनिति पर चर्चा की गई.
- बैठक के बाद सियासी हालातों पर कानूनी सलाह लेने के लिए धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के घर पहुंचे. जहां कोई कानूनी पेंच न फंसे इसलिए कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई.
- वहीं 3.30 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते मैं विधायकों का संरक्षक हूं, क्यों तरह-तरह के माध्यमों से इस्तीफे भेज रहे हैं. सामने आकर क्यों बात नहीं करते.
- इधर करीब 4 बजे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुग्राम में ठहरे बीजेपी विधायकों से मिलने ITC ग्रैंड भारत होटल पहुंचे, जहां विधायकों से मुलाकात की.
- 4.30 बजे नरोत्तम मिश्रा ने पीसी शर्मा पर पलटवार करते हुए बयान दिया कि इन बातों से साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस हार मान चुकी है. उन्होंने कहा कि बाहुबल का नहीं, बुद्धि बल का उपयोग करें.
- विधानसभा अध्यक्ष ने फ्लोर टेस्ट के सवाल पर कहा कि कल ही चलेगा पता, मैं पहले से अपना फैसला नहीं बता सकता. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि बेंगलुरू में विधायक बंधक हैं, तो फ्लोर टेस्ट कैसे होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में सियासी संकट को संवैधानिक संकट बनाया, कोरोना और ओलावृष्टि जैसे भी मुद्दे हैं.
- करीब 5.30 बजे खबर आई कि जयपुर से लौटे सभी विधायकों का मेडिकल चेक-अप शुरू हो गया है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला होटल मैरियट पहुंच चुका है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मंत्री तरुण भनोत ने जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं कमलेश्वर पटेल ने बताया कि जयपुर से लौटे कुछ विधायक असहज महसूस कर रहे हैं.
- इधर बीजेपी विधायकों से मिलने ITC ग्रैंड भारत होटल गुरुग्राम पहुंचे शिवराज सिंह चौहान मुलाकात के बाद रवाना हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार अल्पमत में है, उसका गिरना तय है. वहीं फ्लोर टेस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि गवर्नर साहब का आदेश है, सरकार को पालन करना होगा.
- शाम करीब 6 सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक के लिए हलचल शुरू हो गई. बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री जीतू पटवारी सीएम हाउस पहुंचे. सीएम हाउस में विधायकों का आना-जाना शुरू हो गया था.
- वहीं कांग्रेस के बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कहा कि जिस तरह 14 मार्च को 6 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार किया गया, बाकि के 16 विधायकों का भी इस्तीफा स्वीकार किया जाए.
- करीब 7 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि सरकार में सब ठीक, ऑल इज वेल. कमलनाथ सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी. फ्लोर टेस्ट हो जाने के बाद हिसाब-किताब बराबर हो जाएगा. वहीं विधायक दल की बैठक में पहुंचे गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि कहा मध्य प्रदेश की जनता ने जो सरकार चुनी है, वही रहेगी.
- करीब 7.30 बजे सीएम हाउस में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई थी, जिसमें तरूण भनोत, सचिन यादव, कुणाल चौधरी, प्रदीप जायसवाल और प्रियव्रत सिंह सहित कई विधायक और मंत्री पहुंचे. इसी बीच मंत्री लाखन ने कहा कि सरकार में सब ठीक है, हमारे सभी विधायक वापस आ चुके हैं. इसके अलावा बेंगलुरु में बंधक बने विधायकों को वापस लाया जाएगा. विधायकों के वापस आने के बाद फ्लोर टेस्ट होगा, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
- वहीं करीब 8 बजे खबर आई कि बीजेपी के विधायकों लेने के लिए बसें ITC ग्रैंड भारत होटल पहुंच चुकी है.
Last Updated : Mar 15, 2020, 8:53 PM IST