मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संस्कृति विभाग की पारंपरिक संगीत श्रृंखला 'उत्तराधिकार' का यूट्यूब पर प्रसारण - dance performances of baiga tribe

मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ने पारंपरिक संगीत की श्रृंखला 'उत्तराधिकार' में 02 अगस्त को प्रदेश की प्रमुख बैगा जनजाति के नृत्यों की प्रस्तुतियों का प्रसारण संग्रहालय के यूट्यूब चैनल पर किया.

dance performances of baiga tribe
बैगा जनजाति के नृत्यों का प्रसारण

By

Published : Aug 3, 2020, 7:49 AM IST

भोपाल। कोरोना काल के चलते प्रदेश में कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में जनजातीय संग्रहालय भी बंद है, जिस कारण वहां के कलाकारों द्वारा नियमित होने वाले कार्यक्रम भी नहीं हो रहे हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश शासन की पहल पर संस्कृति विभाग की पारंपरिक संगीत श्रृंखला 'उत्तराधिकार' में 02 अगस्त को प्रदेश की प्रमुख बैगा जनजाति के नृत्यों 'करमा, परघौनी, घोड़ी पैठाई और फाग' की प्रस्तुतियों का प्रसारण संग्रहालय के यूट्यूब चैनल पर किया गया.

बैगा जनजाति के नृत्य की झलक

बैगा प्रदेश के डिंडौरी जिले के चाड़ा के जंगलों में रहने वाली आदिम जनजाति है. बैगा के करमा, परघौनी, घोड़ी पैठाइ और फाग प्रमुख नृत्य हैं. करमा नृत्य में बैगा अपने 'कर्म' को नृत्य-गीत के जरिए प्रस्तुत करते हैं. यही कारण है कि इस नृत्य-गीत को करमा कहा जाता है. वहीं विजयादशमी से वर्षा के प्रारंभ होने तक चलने वाला यह नृत्य बैगा युवक-युवतियां टोली बनाकर एक-दूसरे के गांव जा-जाकर करते हैं.

बैगा जनजाति के नृत्यों का प्रसारण

ये भी पढ़ें-Raksha Bandhan 2020: यहां देखिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

'परघौनी नृत्य' विवाह के अवसर पर बारात की अगवानी के समय किया जाता है. इस अवसर पर लड़के वालों की आरे से आंगन में हाथी बनाकर नचाया जाता है. हाथी बनाकर नचाने का अनुष्ठान प्रसन्नता की अभिव्यक्ति भी करता है. घोड़ी पैठाई नृत्य दशहरे के दिन से शुरू होकर दिसंबर के अंत तक किया जाने वाला नृत्य है. फाग नृत्य, फाग के दिन से 13 दिनों तक किया जाता है. इस नृत्य में मुख्य वाद्ययंत्र मादर, टिमकी और बांसुरी होती हैं.

जानकारी के मुताबिक सभी प्रकार के नृत्य करने की शैली एक सी ही होती है. सिर्फ गीत गाने में अंतर होता है, उसके लय के उतार-चढ़ाव के साथ ही ताल मिलाकर नृत्य किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details