मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, ट्वीट कर दी जानकारी

By

Published : Sep 17, 2020, 12:14 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रहलाद सिंह पटेल की जांच रिपोर्ट बुधवार रात पॉजिटिव आई थी. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.

MP Prahlad Singh Patel
सांसद प्रहलाद सिंह पटेल

भोपाल। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री और दमोह से सांसद प्रहलाद सिंह पटेल की कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है. पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि, कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.

बता दें कि, इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट करने की जानकारी ट्वीट करके दी थी.

मध्यप्रदेश की बात करें तो, पूरे प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है. अभी तक राज्य में 40 विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है, जिसके चलते विधानसभा का आगामी सत्र अब सिर्फ एक दिन का होगा. यह फैसला सर्वदलीय समिति की बैठक में लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details