मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Love Horoscope: मिंगल होने के लिए रेडी रहें सिंगल, गिफ्ट्स और सरप्राइज डेट की प्लानिंग के बन रहे योग - लव दैनिक राशिफल

आज 9 मई 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

Love Horoscope
आज का राशिफल

By

Published : May 8, 2022, 9:32 PM IST

मेष राशिःसिंगल्स की जिंदगी में प्यार दस्तक दे सकता है. परिवार की चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य की योजना पर काम करेंगे. ससुराल पक्ष से रिश्ते सुधरेंगे. आज एक मजेदार शाम होगी. पार्टनर के साथ मूवी और डिनर का प्रोग्राम बन सकता है.

वृषभ राशिःआज की अच्छी खबर आपके लिए यही है कि आपकी लम्बे समय की खोज पूरी हो सकती है. विवाह का योग है. लवर से बात करें अगर लव रिलेशन में सीरियस है तो शादी तय हो सकती है. लवर के साथ गरम जोशी से मुलाकात होगी. इस रिश्ते से वैसे आप ज्यादा अपेक्षा न रखें, क्योंकि यह संबंध मानसिक रूप से ज्यादा गंभीर ना होगा.

मिथुन राशिःपार्टनर से आज झगड़ा हो सकता है, इसलिए आपसी समझौता करने के लिए आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. उत्साह से गलत शब्दों को न निकालें. दिन को अनुकूल बनाने के लिए आपको संयम से काम लेना होगा. रुपयों के लेन-देन को लेकर पति-पत्नी के बीच गलतफहमी बढ़ सकती है.

कर्क राशिःआज आप ब्यूटी पार्लर जाएंगे और गिफ्ट खरीदेंगे. आपकी सुंदरता सबका मन मोह लेगी. साथी की जरूरतों को पूरी करने की कोशिश करेंगे. वातावरण को अपनी प्यारी और मीठी बातों से खुशनुमा बनायें. आज आपके लिए रोमांस का मौका बहुत जल्दी आ सकता है. यह व्यक्ति आज आपको बाजार में आपकी तरफ निहारता नजर आएगा.

सिंह राशिःप्यार की नींव है भरोसा. आपका अपने पार्टनर पर भरोसा और इसका एक्सप्रेशन आपके लव पार्टनर को खुश कर देगा और आपके प्यार की नाव किनारे पर होगी. पती-पत्नी में तनाव बढ़ेगा, जिसका प्रभाव प्रेम जीवन पर पड़ेगा. बेहतर होगा पति-पत्नी एक दूसरे को समझे और साथ में समय बिताएं.

कन्या राशिःलव लाइफ के लिए आज का दिन-रात उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. प्यार में इगो को ना आने दें, नहीं तो रिश्ते में दरार आने की संभावना है. सिंगल के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कोई सामने से प्रपोज करेगा. आज आप अपने पार्टनर पर खर्च करेंगे.

तुला राशिःआज आप सोशल मीडिया पर नए लोगों के संपर्क में आएंगे. आपका पार्टनर आपको ज्यादा समय नहीं दे पाएगा, इसे लेकर आपको गुस्सा भी आ सकता है. अपनी भावना पर काबू रखें. मीठे वचन मन की पीड़ा दूर करेंगे. लव पार्टनर के साथ रोमांटिक शाम बिताएंगे.

वृश्चिक राशिःसिंगल वाले मिंगल होने को रेडी हैं और इसके योग भी बन रहे हैं. कोई आपकी लाइफ में जल्द दस्तक देने वाला है, जो जीवन को खुशियों से भर देगा. पार्टनर आउटिंग पर ले जाकर एक प्यारा सरप्राइस दे सकता है. अपने साथी की सेहत का ख्याल रखें.

धनु राशिःआज आप बिजी रहेंगे. आपकी तबीयत बिगड़ सकती है जिसके कारण आपको अस्पताल भी जाना पड़ सकता है. अगर कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है. लव पार्टनर के साथ कम समय बिता पाएंगे. ऑफिस में काम की अधिकता से तरक्की तो होगी लेकिन प्रेम संबंधों को समय नहीं दे पाने से परेशानी हो सकती है.

मकर राशिःऑफिस में व्यस्त रहने के कारण पार्टनर के लिए समय नहीं मिल पाएगा. लेकिन आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. इस दिन शुरू हुआ रिश्ता लंबे समय तक चल सकता है. पति-पत्नी के संबंधों में कुछ बदलाव आने की उम्मीद है. अगर आज आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो समय आपके लिए अच्छा है. अनमैरिड लोगों के जीवन में किसी खास की एंट्री हो सकती है.

Love Horoscope: आज इन राशि वालों की जिंदगी में आ सकती है प्यार की बहार, जानिए अपनी लव लाइफ का हाल

कुम्भ राशिःशादीशुदा जोड़े के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. पार्टनर का ऑफिस में मान-सम्मान बढ़ेगा. आज प्रेमी आपका ख्याल रखेगा, जिससे आपको अच्छा फील होगा. युवतियों को नौकरी भी मिल सकती है. परिवार का सहयोग मिलेगा साथ ही रिश्तों में विश्वास और प्यार की जरूरत होती है.

मीन राशिःआज के दिन पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे. आपके शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है, इसलिए सोच-समझ कर बोलें.अपनी सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग करें और अपने साथी के सामने खुद को व्यक्त करें. आज सिंगल लोग मिंगल होने की तैयारी में हैं और किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो उनके लिए समय अनुकूल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details