मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Love Horoscope: आज लव लाइफ में आ सकती हैं परेशानियां, मनमुटाव के बाद बढ़ेगा प्यार - लव दैनिक राशिफल

आज 2 मई 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

Love Horoscope
लव राशिफल

By

Published : May 1, 2022, 8:28 PM IST

मेष राशिःआज प्रेमियों के मन में किसी बात का डर बना रहेगा. सगे-सम्बंधियों के साथ संघर्ष आपको विचलित कर सकता है. लव-लाइफ में स्थितियों को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त प्रयास की जरूरत होगी.

वृषभ राशिःफ्रेंड्स और लव पार्टनर से मीटिंग में आप अपने विचारों से उनका सम्मान प्राप्त करेंगे. स्वीटहार्ट के साथ मिलन सुखद रहेगा. परिजनों के साथ भी आपका दिन अच्छा गुजरेगा.

मिथुन राशिःआज लव-लाइफ में आपको कठिनाइयों के लिए तैयार रहना पड़ेगा. स्वास्थ्य को लेकर चिंता में रह सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव हो सकता है. अचानक खर्च की भी संभावना है.

कर्क राशिःजीवनसाथी के साथ चल रहा तनाव दूर होगा. अपने स्वीटहार्ट के साथ काफी समय बिता सकेंगे. परिवार में आनंद एवं उत्साह का वातावरण रहने से आपका मन प्रसन्न रहेगा.

सिंह राशिःआज लव-बर्ड्स के लिए समय बहुत अच्छा और आनंद से गुजरने वाला है. आप अधिक कल्पनाशील बने रहेंगे. लव-पार्टनर या किसी फ्रेंड के साथ अच्छी मुलाकात होगी. परिणाम स्वरूप दिनभर मन प्रसन्न रहेगा.

कन्या राशिःप्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी. फिर भी सांसारिक मामलों में आपका व्यवहार थोड़ा उदासीन रहेगा. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है. दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर मुलाकात आनंददायक नहीं रहेगी.मित्रों की जरूरतों पर धन खर्च करना पड़ सकता है.

तुला राशिःलव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजारेगा. मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थता का अनुभव होगा. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत बनेंगे. आज अविवाहितों के रिश्ते के बात चल सकती है.

वृश्चिक राशिःआज गलत कामों से दूर रहें और विचारों पर संयम रखें, अन्यथा बड़ी हानि हो सकती है. पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़े या वाद-विवाद होने की आशंका है. प्रेम जीवन में साथी की भावना का सम्मान करें.

धनु राशिःआज के दिन आप नाम और कार्य में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आपके घर-परिवार में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा. आपका शरीर और मन स्वस्थ रहेगा. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है. लव-पार्टनर आपके काम करने के तरीकों की प्रशंसा करेंगे. आप अपने क्रोध को काबू में रखें.

मकर राशिःसमाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. विलंब से हो रहे काम पूरे हो सकेंगे. मैरिड लाइफ अच्छी रहेगी. आज का दिन आप उल्लासपूर्वक गुजारेंगे. प्रेम जीवन में सकारात्मकता रहेगी.

कुम्भ राशिःआज का दिन शुभ फलदायक है. आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ अधिक समय गुजरेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. वैवाहिक सुख मिलेगा. लव-लाइफ में सकारात्मकता रहेगी.

Love Horoscope: रोमांटिक होगी लव लाइफ, गिफ्ट्स और सरप्राइज डेट की प्लानिंग के योग

मीन राशिःआज का दिन आप लव पार्टनर के साथ भागदौड़ में व्यतीत करेंगे. नए लोगों से आपका परिचय होगा. दूर रहने दोस्तों, रिश्तेदारों का समाचार मिलेगा. कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. प्रेम जीवन सकारात्मक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details