मेष राशिःनए रिश्तों की शुरुआत हो सकती है. लव-लाइफ में भी आज का दिन सकारात्मक रहेगा. गलत कामों से दूर रहें. सर्दी, खांसी, पेट दर्द, सांस की तकलीफ हो सकती है. बाहर जाने से बचें.
वृषभ राशिःलव-लाइफ में मौज-शौक तथा घूमने-फिरने पर धन खर्च होगा. विरोधियों के साथ चर्चा ना करें. लव-बर्ड्स को विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे. मेहमानों के आने से आपको खुशी मिलेगी. आप फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ बातचीत में व्यस्त रह सकते हैं.
मिथुन राशिःआपका दिन संघर्षमय रहेगा. आज दुर्घटना का भय बना रहेगा, इसलिए सावधानी रखें. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं इसलिए सावधानी रखें. गृहस्थजीवन आनंदपूर्वक बीतेगा. फ्रेंड्स और रिश्तेदारों से लाभ होगा.
कर्क राशिःलव-बर्ड्स के लिए आज का दिन आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक दृष्टि से लाभदायक है. आप रोमांटिक बने रहेंगे. आज क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर मनोरंजन में दिन बीतेगा. जीवनसाथी की तलाश करने वालों का रिश्ता पक्का हो सकता है. मित्रों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है
सिंह राशिःआज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर के साथ बाहर घूमने का प्लान बनेगा. आपके साथ दुर्घटना होने की आशंका है, इसलिए संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. संयमित व्यवहार से कठिनाइयां दूर होगी. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति में परिवर्तन होगा.
कन्या राशिःआज आपकी सोच उच्च स्तर की होगी. आप नए कपड़े, ज्वेलरी, एसेसरीज, मौज-शौक के साधन तथा मनोरंजन पर धन खर्च करेंगे. लव-बर्ड्स खुशी के पल का आनंद ले सकेंगे.