भोपाल। बैरसिया में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक सपेरा समुदाय के घरों में आग लगा दी. आग की चपेट में लगभग 12 से अधिक घर आ गए. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. मौके पर पहुंची पुलिस को भी दबंगों ने नहीं बक्शा. उन पर भी पथराव कर दिया. वहीं इस पूरी घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
यह पूरी घटना बैरसिया के अजबपुरा गांव की है. कुछ दिन पहले गुर्जर समाज की नाबालिग लड़की घर से भाग गई थी. वह जिस लड़के के साथ भागी थी, वह सपेरा समुदाय का लड़का था. हालांकि बाद में दोनों को पकड़ लिया गया, लेकिन बदला लेने के लिए गुर्जर समुदाय के करीब 25 लोगों ने मिलकर सपेरा समुदाय के घरों में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस बल पर पथराव भी किया.
सड़क किनारे खड़ी एक कार में लगी आग, कार जलकर हुई खाक
फिलहाल इस पूरे मामले में बैरसिया थाना पुलिस ने बलवा, आगजनी सहित कई धाराओं में 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं 40 से अधिक लोगों के शामिल होने की जानकारी भी मिल रही है.
दबंगों ने सपेरा समुदाय के घरों में लगाई आग एक महीने पहले नाबालिग लड़की हुई थी लापता
बैरसिया थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज के मुताबिक अजबपुरा गुर्जर बाहुल्य गांव है. करीब एक महीने पहले गांव की एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी. इस मामले में गांव के बाहर स्थित सपेरा समाज की बस्ती में रहने वाले एक नाबालिग पर केस दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में दोनों को पकड़ लिया गया था. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया था. इस घटना के बाद गुर्जर समाज के लोग रंजिश पाल कर बैठे हुए थे. सपेरा समाज के लोग जानते थे कि बस्ती में वह लोग किसी भी वक्त हमला कर सकते हैं.
बुधवार रात किया सपेरा समाज के लोगों पर हमला
बुधवार रात करीब 10 बजे गुर्जर समाज के लोग गांव में घुस गए. एक साथ इतने सारे लोगों को आता देखसपेरा समाजके लोग घरों से भाग निकले. इसके बाद उन लोगों ने सपेरा समाज के टपरों में आग लगा दी. पुलिस ने श्रवणनाथ सपेरा की रिपोर्ट पर मेहरबान सिंह और फतेह सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं.