मध्य प्रदेश में मिचौंग का आतंक: आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, यात्रा पर जाने से पहले पढ़ें ये खबर
Michaung cyclone hits flights: तूफान मिचौंग का असर अब मध्य प्रदेश में भी होने लगा है. यही कारण है कि आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगर आप ट्रेन-प्लेन से यात्रा करने वाले हैं तो पहले ये खबर अवश्य पढ़ लीजिए- Michaung cyclone hits flights operation, Michaung cyclone affect in MP, Michaung hits Rail services
Cyclone Michaung Update:अगर आप अगले दो दिनों में हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो ये मौसम का अलर्ट आपके लिए है. तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद बने हालात खराब हो गए हैं, चेन्नई समेत प्रदेश के कई इलाकों में जारी बारिश के कारण पानी भरा गया है. पांच दिसंबर को चक्रवात तूफान आंध्रप्रदेश के समुद्र तट से टकराएगा. फिलहाल तूफान मिचौंग का असर मध्य प्रदेश में भी दिखने लगा है, यही कारण है कि मौसम विभाग ने 2 दिन(आज और कल) के लिए बारिश और आंधी का असर जारी किया है.
एमपी में तूफान मिचौंग का असर: एमपी में आज और कल तूफान मिचौंग का असर देखने को मिलेगा. दरअसल मौसम विभाग ने प्रदेश के जबलपुर और शहडोल संभाग के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश और बारिश के पहले आंधी की आशंका जताई है. इसके अलावा राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे, जिसके चलते सुबह धुंध और कोहरा रहेगा. बता दें कि सोमवार से दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है.
कहां कैसा रहा तापमान: बात करें सोमवार के तापमान की तो राजधानी भोपाल में तापमान लुढ़ककर 4.9 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका ग्वालियर रहा. ग्वालियर का तापमान जहां 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा, तो वहीं शिवपुरी में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.
चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आवागमन पर रोक : तूफान मिचौंग को लेकर कई तरह के अलर्ट जारी किए गए है, ऐसे में फ्लाइट को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. बता दें, एमपी में तीन एयरपोर्ट हैं, जहां से चेन्नई एयरपोर्ट के लिए डायरेक्ट फ्लाइट चलती है, इनमें भोपाल, इंदौर, और जबलपुर एयरपोर्ट शामिल हैं. चक्रवात के बाद बने हालात से चेन्नई हवाई अड्डे के संचालन पर रोक लगा दी गई है. ये रोक सुबह 9 बजकर 40 मिनट से 11 बजे तक रहेगी. इस हवाई अड्डे पर उतरने वाली करीबन 70 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. एयरपोर्ट के रनवे और टरमैक को पूरी तरह बंद कर दिया है. साथ ही कई फ्लाइट डिले रहेंगी. इसी के साथ मौसम में आए बदलाव को लेकर एयरपोर्ट की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. घरेलू फ्लाइट के लिए (9841491066) नंबर जारी किया गया है.
Airports Authority of India की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है कि "सभी पैसेंजर सूचित किया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आवागमन पर रोक लगा दी गई है."
दो दिन पहले भी जारी की गई थी एडवाइजरी: अपने एक्स अकाउंट पर आधिकारिक जानकारी देते हुए चेन्नई एयरपोर्ट बताया, 'आजकल चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे शेड्यूल में मौसम संबंधी बदलावों के लिए तैयार रहें. कृपया सुचारू चेक-इन प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए हवाई अड्डे पर जल्दी पहुंचने का प्रयास करें. इस तरह मौसम संबंधी किसी भी संभावित बदलाव के बीच किसी भी असुविधा से बचें.