भोपाल।प्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज सख्त है और गर्मी लोगों के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर कर रही है हालांकि तापमान 45 डिग्री के पार नहीं हुआ है लेकिन बादलों के हटने की वजह से सूरज की सीधी किरणें धरती पर पड़ रही है जिसकी वजह से लोगों को तीखी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान प्रदेश के खजुराहो में दर्ज किया गया. खजुराहो में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है इसके अलावा रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बादलों के साथ बूंदाबांदी दर्ज की गई है.
चक्रवाती तूफान का असर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात तूफान बिपरजॉय का मध्य प्रदेश के मौसम पर बहुत ज्यादा प्रभाव होने की संभावना नहीं है. इसका सबसे अधिक प्रभाव गुजरात के तटीय क्षेत्रों में पड़ेगा लेकिन इसकी वजह से प्रदेश में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल व राजस्थान से सटे जिलों में इसका आंशिक रूप से असर देखने को मिल सकता है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि शाम से भी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे, जिसमें राजधानी के आसपास के जिलों में जैसे विदिशा रायसेन सीहोर और नर्मदापुरम में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है लेकिन कल से मौसम में फिर से एक बार परिवर्तन का दौर देखा जाएगा और जिसकी वजह से 18 जून तक मौसम में बादलवा बारिश और तेज हवाओं का दौर देखा जाएगा माना जा रहा है कि चक्रवात के प्रभाव से मानसून दो से 3 दिन और देरी से मध्यप्रदेश में आने की संभावना है जिसके चलते 20 जून के आसपास प्री मानसून एक्टिविटी देखी जा सकती हैं.