मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: एमपी में जाते-जाते बिपरजॉय दिखाएगा असर, कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

मध्यप्रदेश में जाते-जाते बिपरजॉय अपना असर दिखा रहा है. एमपी के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने मिली है. जबकि कई जिलों में बारिश की संभावना है. (MP Heavy Rain)

MP Weather Update
एमपी समाचार न्यूज

By

Published : Jun 22, 2023, 8:44 PM IST

एमपी में हो सकती है बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम में लगातार बदलाव का दौर बना हुआ है. हालांकि अभी तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश की और बढ़ रहा है. ऐसे में अभी भी इसका प्रभाव प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा. दूसरी ओर मानसून की गतिविधियां भी 25 जून के आसपास से शरू हो जाएगी. अभी भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में राजधानी सहित तापमान 40 डिग्री या इससे नीचे बना हुआ है. प्रदेश में आज भी 18 से अधिक जिलों में भारी बारिश और 4 जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही शुक्रवार को भी प्रदेश के 3 संभागों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

चंबल संभाग में हुई अच्छी बारिश: मध्यप्रदेश के मौसम में अभी भी बिपरजॉय तूफान का प्रदेश में लगातार असर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में अच्छी बरसात दर्ज की गई है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में बिपरजॉय का जो सिस्टम था, वह अभी भी सर्कुलर है. इसी के कारण पिछले 24 घंटे में प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में अच्छी बारिश देखने को मिली है. निवाड़ी में 19 सेंटीमीटर, ओरछा में 15 सेंटीमीटर, पृथ्वीपुर में 11 सेंटीमीटर, दतिया में 6 सेंटीमीटर, महू में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

यहां पढ़ें...

अगले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल ग्वालियर चंबल संभाग के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर मालवा और अशोकनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि देवास, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़ में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा. राजधानी भोपाल सहित इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और जबलपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. (MP Mausam News)

ABOUT THE AUTHOR

...view details