भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. धीरे-धीरे इसका प्रभाव कम होता जा रहा है, लेकिन अभी भी मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में इसका असर रहने की संभावना है. अभी अगले 2 दिनों तक इसके चलते ग्वालियर चंबल संभाग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश से लगे सीमावर्ती जिला सागर, टीकमगढ़, निमाड़ी आदि जिलो में इसका असर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. ऐसे में अभी प्रदेश में तापमान का पारा 40 डिग्री से नीचे ही बना रहेगा और अभी मौसम में प्री मानसून एक्टिविटी देखने को मिलेगी. (MP Mausam Update)
कई जिलों में दर्ज हुई बारिश: 25 जून के आसपास प्रदेश में मानसून के आने की संभावना जताई गई है. उसके बाद लगातार बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश के मौसम में इस समय बड़ी तेजी से परिवर्तन हो रहा है. जहां एक और सुबह के समय धूप के तेवर देखने को मिल रहे हैं. वहीं सुबह होते-होते तक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपना असर दिखाने लगता है. बताया जा रहा है इसका प्रभाव प्रदेश के मौसम में अगले 2 दिनों तक बना रहेगा. राजधानी सहित संभाग के आसपास के जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है. (MP Cyclone Biparjoy Effect)