रायसेन।गांधी जयंती के बाद से पर्यटन विभाग पर्यटन पर्व मना रहा है, जिसके तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए भोपाल के भारत भवन से साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक फैज अहमद किदवई उपस्थित रहे.यह रैली प्रसिद्ध पर्यटन नगरी सांची पहुंची, जहां स्तूप के पास चैत्यगिरी मंदिर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भगवान बुद्ध के संदेश बताए गए.
भोपाल से सांची तक निकाली गई साइकिल रैली, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - Faiz Ahmed Kidwai
भोपाल के भारत भवन से साइकिल रैली निकाली गई, जो प्रसिद्ध पर्यटन नगरी सांची पहुंची, जहां स्तूप के पास चैत्यगिरी मंदिर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति भगवान बुद्ध के संदेश बताए गए.
![भोपाल से सांची तक निकाली गई साइकिल रैली, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4735186-thumbnail-3x2-img.jpg)
सांची स्तूप तक निकाली गई साइकल रैली
भोपाल से सांची तक निकाली गई साइकिल रैली
इस कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभा रहे अनिल ने कहा कि भारत भगवान बुद्ध का जन्मस्थान है. जिसके चलते भारत के संबंध दूसरे देशों से और गहरे होते हैं. उनका प्रयास है कि पर्यावरण हित में भगवान बुद्ध के विचार पूरी दुनिया में बताए जाएं. हर साल भगवान बुद्ध के नाम पर बाग लगाए जाएंगे.
Last Updated : Oct 13, 2019, 8:43 AM IST