भोपाल । राजधानी साइबर क्राइम पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि यदि कोई शख्स सोशल मीडिया से या व्हाट्सएप कॉल पर अधिकारी बनकर बात करे तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि कई जगहों पर इस तरह से लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी हुई है.
साइबर पुलिस ने किया चौकन्ना
हालांकि राजधानी में कई ठगी के मामले ऑनलाइन तरीके से सामने आते रहते हैं. पुलिस का कहना है कि आप दिन-रात जिस एप को उपयोग करते हैं, अगर उसी के नाम पर आपके साथ ठगी हो जाए तो आप क्या करेंगे. पुलिस ने बताया कि अन्य प्रदेश में लोगों के साथ सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप अधिकारी बनकर कॉल कर ठगी का मामला सामने आया है. जिसके चलते भोपाल पुलिस पहले ही चौकन्ना हो गई है. पुलिस का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति आपके पास व्हाट्सएप कंपनी का अधिकारी बन कॉल करता है, तो आप उससे बात ना करें, आपके जीवन की लाखों की जमा पूंजी आपके हाथ से निकल सकती है. साइबर क्राइम पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन भी कर रही है.
किस तरह से हो सकते हैं ठगी का शिकार
चोर व्हाट्सएप पर अधिकारी बनकर सबसे पहले आपको फोन करेगा. उसके बाद आपको लॉटरी का प्रलोभन दिया जाएगा. जब आप फोन करने वाले के जाल में फंस जाएंगे तो ठग आपका अकाउंट नंबर और ओटीपी मांगेगा. जैसे ही आप अकाउंट नंबर और ओटीपी नंबर देंगे तो आपके अकाउंट से तुरंत रूपए काट लिए जाएंगे. पुलिस ने कहा कि सभी लोग चौकन्ना हो जाएं, नहीं तो आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं.