भोपाल। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नाम पर फर्जी वेबसाइट और ईमेल आईडी के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले दंपति सोहेल अहमद और जाहिरा रफीक को साइबर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने इंदौर के एक युवक से 17 लाख और भोपाल के एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए का चूना लगाया था.
तीन बीवियों के साथ मिल बेरोजगारों से ठगे 18 लाख, मुंबई में पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी IAS आरोपियों ने अब तक मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों के बेरोजगारों से करोड़ों रूपए की ठगी कर चुके हैं. आरोपी सोहेल अहमद के पिता जेएनयू में प्रोफेसर थे. महंगे शौक के चलते सोहेल अहमद ने फर्जी वेबसाइट बनाई और पत्नी के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया.
चौंकाने वाली बात तो ये है कि सोहेल अहमद ने तीन शादियां की है और इस गोरखधंधे में उसकी तीनों पत्नियां भी शामिल हैं. हालांकि, आरोपी की दो पत्नियां फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, पुलिस इन दोनों की भी तलाश कर रही है.
मध्यप्रदेश के युवकों को ठगने के लिए आरोपी ने बेरोजगार युवकों को वल्लभ भवन पर भी मिलने बुलाया था और खुद को कभी आईएएस अफसर तो कभी डिपार्टमेंट का डायरेक्टर बताता था. आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट पर आईएएस अधिकारियों के नाम का भी इस्तेमाल किया, जो कभी मंत्रालय में रह चुके हैं.