मध्य प्रदेश

madhya pradesh

CYBER FRAUD : ऑनलाइन साइकिल बेचना पड़ा भारी, अकाउंट से 1 लाख रुपये गायब

By

Published : Jun 18, 2021, 4:22 AM IST

भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में ओएलएक्स कंपनी के नाम पर 1 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. साइकिल बेचने का एड डालने के बाद फ्रॉड ने युवक के खाते से 1 लाख रुपये उड़ा लिए.

cyber frauds in bhopal
ऑनलाइन ठगी

भोपाल।राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पूरे मामले में एक युवक ने OLX के माध्यम से साइकिल बेचने का एड दिया गया था और फिर युवक के पास अज्ञात नंबर से फोन आया. साइकिल खरीदने की बात कहकर फ्रॉड ने युवक को अपने झांसे में लेकर कहा कि QR कोड स्कैन करने से तुम्हारे खाते में पैसे चले जाएंगे और फिर जैसे ही युवक ने QR कोड स्कैन किया, उसके बाद 4 ट्रांजेक्शन हुए और खाते से 1 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए.

ऐसे लगी लाखों की चपत

युवक ने OLX पर साइकिल बेचने का एड डाला और उसके बाद साइबर फ्रॉड ने इसी अवसर का फायदा उठाया. फ्रॉड ने उसे पेमेंट देने के बहाने एक QR Code भेजा और कहा कि उस पर स्कैन करेंगे और OTP आएगा. जैसे ही आप OTP डालेंगे तो आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे. फिर झांसे में आने के बाद युवक ने फ्रॉड के बताए अनुसार किया, जिसके बाद उसके अकाउंट से 4 ट्रांजेक्शन हुए और 1 लाख रुपये कट गए.

CYBER FRAUD :olx पर एड डालना पड़ा महंगा, फ्रॉड ने खाते से उड़ाए करीब 2 लाख रुपये

पुलिस की अपील : QR CODE स्कैन करने से नहीं आते पैसे

पुलिस ऐसे मामले में कई बार अपील करते हुए नजर आ रही है कि कोई भी क्यूआर स्कैन करने से पैसे आते नहीं बल्कि खाते से कट जाते हैं. इसके बावजूद भी लोग जागरुक नहीं होने के कारण क्यूआर कोड स्कैन कर लेते हैं और फिर ठगी का शिकार होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details