भोपाल।पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों को ठगने वाले ये जालसाज टेलीग्राफ एप पर कई चायनीज ग्रुप से जुड़े हैं. आरोपियों ने कई फर्जी इंटरप्राइजेज के नाम पर करंट बैंक अकाउंट खोले हैं. ये आरोपी आकाउंट का फुल एक्सेस देने के साथ ही सभी साक्ष्यों को नष्ट कर देता था. आरोपियों द्वारा चायना में बैठे जालसाजों के बारे में भी जानकारी दी गई है. भोपाल सायबर पुलिस का कहना है कि ये आरोपी अब तक 90 लाख ठग चुके हैं. ये जालसाज नौकरी व पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल :ये आरोपी लोगों से ठगी करके रकम क्रिप्टो करेंसी के माध्यम चीन भेज रहे थे. डीसीपी सायबर क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि यह मध्यप्रदेश की पहली गैंग है जो सीधे चाइनीज ग्रुप के संपर्क में रहती थी. लोगों को नौकरी और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर झांसा देते हुए फर्जी बैंक अकाउंट के माध्यम से कई लोगों के साथ ठगी की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ और उनके पूरे गैंग को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया पर चलने वाले इस तरह के मैसेज से सावधान रहें.