मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 90 लाख रुपये ठगे, जानिए - सायबर फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें

Cyber fraud cases in MP : भोपाल सायबर क्राइम की टीम ने टेलीग्राम एप के माध्यम से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 90 लाख रुपये की घोखाधड़ी करने वाले दो जालसाजों को इंदौर से गिरफ्तार किया है.

cyber fraud cases in MP
एमपी में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 90 लाख रुपये ठगे

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 2:26 PM IST

भोपाल।पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों को ठगने वाले ये जालसाज टेलीग्राफ एप पर कई चायनीज ग्रुप से जुड़े हैं. आरोपियों ने कई फर्जी इंटरप्राइजेज के नाम पर करंट बैंक अकाउंट खोले हैं. ये आरोपी आकाउंट का फुल एक्सेस देने के साथ ही सभी साक्ष्यों को नष्ट कर देता था. आरोपियों द्वारा चायना में बैठे जालसाजों के बारे में भी जानकारी दी गई है. भोपाल सायबर पुलिस का कहना है कि ये आरोपी अब तक 90 लाख ठग चुके हैं. ये जालसाज नौकरी व पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे.

क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल :ये आरोपी लोगों से ठगी करके रकम क्रिप्टो करेंसी के माध्यम चीन भेज रहे थे. डीसीपी सायबर क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि यह मध्यप्रदेश की पहली गैंग है जो सीधे चाइनीज ग्रुप के संपर्क में रहती थी. लोगों को नौकरी और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर झांसा देते हुए फर्जी बैंक अकाउंट के माध्यम से कई लोगों के साथ ठगी की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ और उनके पूरे गैंग को पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया पर चलने वाले इस तरह के मैसेज से सावधान रहें.

ALSO READ:

सायबर फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें :

  • कॉल पर किसी को भी अपने बैंक खाता, एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें
  • ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से पेमेंट प्राप्त करने हेतु किसी भी प्रकार का ओटीपी अथवा यूपीआई पिन इंटर करने की जरूरत नहीं
  • ऑनलाइन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें, जिसमें कम बैलेंस हो
  • किसी भी आनलाइन बेवसाइट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें
  • कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें
  • ऑनलाइन अथवा फोन पर दिये गये लॉटरी अथवा फ्री ऑफर के लालच में न पड़ें
  • केवायसी के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें
  • व्हाट्सएप पर अननोन मोबाइल नंबर से वीडियों कॉल रिसीव करते समय अपना चेहरा ना दिखाएं
  • अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें
  • बिजली कनेक्शन की कटौती संबंधी मैसेज की पुष्टि पहले बिजली ऑफिस जाकर करें
  • छोटे-छोटे इन्वेंस्टमेंट वाली वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट करने से बचें

ABOUT THE AUTHOR

...view details