मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ रहा सायबर अपराध, UPI Platform से मिली 197 शिकायतें - सायबर अपराध

राजधानी भोपाल में सायबर अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस को 1 महीने में 197 शिकायतें मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा यूपीआई से जुड़ी धोखाखड़ी शामिल है. पुलिस के 6 बार एडवाजरी जारी करने के बाद भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं.

Cyber crime increased in Bhopal
भोपाल में बढ़ा सायबर अपराध

By

Published : May 25, 2021, 9:00 AM IST

भोपाल।पिछले एक माह में राजधानी में सायबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, पुलिस को सायबर फ्रॉड की 197 शिकायतें मिली हैं, सबसे अधिक शिकायतें यूपीआई वॉलेट से संबंधित है, एक माह में छह बार पुलिस ने एडवाइजरी जारी की, लेकिन उसके बाजवूद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.

भोपाल में बढ़ा सायबर अपराध

लॉकडाउन में अगर आप सभी घर पर हैं और ऑनलाइन सामान, इंटरनेट मीडिया पर कुछ पसंद आने पर उसका भुगतान अपने यूपीआई वॉलेट से कर रहे हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. भोपाल सायबर क्राइम के पास एक माह में 197 साइबर धोखाधड़ी की शिकायत पहुंची है, इसमें 88 शिकायत यूपीआई वॉलेट जैसे गुगल पे, फोन पे की है. जिस पर आरोपी ने लिंक भेजी और उसके खाते से रकम निकल गई.

विभिन्न यूपीआई प्लेटफॉर्म से दर्ज किए गए अपराध

राज्य सायबर सेल और सायबर क्राइम एक माह में करीब 6 बार लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी कर चुकी है. इसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं एक माह में कुल 197 शिकायतें दर्ज की गई हैं. इसमें अकेले 88 यूपीआई जैसे प्लेटफार्म की हैं, इसी तरह से इंटरनेट मीडिया का खाता हैक कर, उसके जैसी दूसरी आईडी बनाकर लोगों से पैसा मांगने जैसे धोखाधड़ी की 43 शिकायत सायबर सेल के पास पहुंची, इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की 22, लोन के नाम धोखाधड़ी की 14, नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की 7, OLX पर धोखाधड़ी की 3 शिकायत पहुंची है इसके अलावा एप डाउन लोड, बुकिंग टिकट और लॉटरी के नाम की शिकायत भी मिली है.

सावधान, Cyber Police का alert : वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी

पुलिस ने की जनता से अपील

सायबर सेल के एएसपी अंकित जायसवाल ने जनता से अपील की है कि फर्जी कॉलर से बचे और सतर्कता रखे, बेवजह किसी लिंक पर क्लिक न करें और फ्रॉड हो जाने के बाद जितनी जल्दी हो सके, पुलिस को शिकायत करें, जिससे रिकवरी कराई जा सके.

सावधान रहने की है जरूरत

यूपीआई या यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ने भारत में बहुत तेजी से लोकप्रियता हासिल की है, लेकिन जिस तरह यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ रहा है उसी तरह इनसे जुड़े फ्रॉड का जोखिम भी बढ़ रहा है ऐसे में आपको यूपीआई का इस्तेमाल करते समय इससे जुड़े फ्रॉड से सावधान रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details