मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रात में अनजान नंबर से आये वीडियो कॉल तो हो जाएं सावधान, नहीं तो... - Cyber ​​fraud

साइबर अपराध का नया तरीका सामने आया है, जहां पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आता है. उसके बाद ठग सामने वाले व्यक्ति का स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल करता है.

cyber crime
साइबर अपराध

By

Published : Mar 30, 2021, 1:45 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 11:23 AM IST

भोपाल। अगर आपके पास किसी भी अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आए, तो उस वक्त सतर्कता बरतें. नहीं तो आप भी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं. साइबर फ्रॉड करने वालों ने लोगों को ब्लैकमेलिंग करने का नया तरीका इजाद कर लिया है. अज्ञात वीडियो कॉल अटेंड करने पर आप भी सायबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.

प्रदेश में बढ़ रहे इस तरह के मामले
प्रदेश में दिन-ब-दिन साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर फ्रॉड नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. हाल ही में एक मामला ऐसा आया, जिसमें अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल कर पहले ब्लैकमेलिंग की गई. इसके बाद मोटी रकम लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधी पहले अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल करते हैं. जिस नंबर से कॉल आता है, उसे अटेंड करने पर सामने महिला नग्न अर्धनग्न हो जाती है. कॉल रिसीव करते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शॉट ले लेते हैं. स्क्रीन शॉट्स में कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर आ जाती है. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू होता है. अपराधी धमकी देता है कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो वह उसकी तस्वीर उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर देगा. इस तरह के अपराध में पीड़ित व्यक्ति अपने सम्मान और साख बचाने के चक्कर में पैसे दे देता है. इस कारण पुलिस ने अज्ञात नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करने की अपील की है.

साइबर अपराध

फेसबुक पर फ्रेंडशिप पड़ी महंगी, महिला ने सिपाही को बनाया 'शिकार'



अज्ञात नंबर से आए वीडियो कॉल, तो न करें अटेंड
अगर किसी शख्स के पास अज्ञात नंबर से किसी भी तरीके से वीडियो कॉल आता है, तो उसे कोई भी शख्स अटेंड न करें. अगर अटेंड भी करता है, तो पहले अपना चेहरा उसमें न दिखाएं. पहले अलग से ही बात करें. उसके बाद कोई परिचित हों, तो अपना चेहरा दिखाए नहीं तो फोन काट दें. हालांकि, पुलिस भी इस विषय पर अपील कर रही है कि अज्ञात नंबर से आ रहे वीडियो कॉलिंग को रिसीव न करें.

न्यूड होकर करती है वीडियो कॉलिंग
यह ठग आपके नंबर किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से निकाल लेते हैं. फिर आपके नंबर पर कॉल करते हैं. कॉल करने वाले पूरी तरह से नग्न अर्धनग्न होते है. फिर जैसे ही कोई व्यक्ति फोन उठाता है और अपना चेहरा दिखाता है, तो वह तुरंत स्क्रीनशॉट ले लेते है. फिर उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है.

ठग से बचने के उपाय
अगर कोई अननोन नंबर से वीडियो कॉल आ रहा है, तो अपने कैमरे के ऊपर अपनी उंगली रख ले या तो उठाने से पहले कैमरे का फेस चेंज कर दें. मतलब सामने से न उठाते हुए बैक से ही मोबाइल को उठाएं. पहले बात कर लें. नाम पूछ लें. उसके बाद ही बात करें.

Last Updated : Mar 31, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details