भोपाल। राजधानी पुलिस की लाख कोशिशों और बार-बार एडवाइजरी जारी करने के बावजूद भी ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. आलम यह है कि अनलॉक वन के दौरान पिछले 15 दिनों में भोपाल में अब तक 25 से ज्यादा शिकायतें साइबर सेल को ऑनलाइन ठगी की मिली हैं. लिहाजा एक बार फिर साइबर सेल ने आम जनता को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि ऑनलाइन ठगी से बचा जा सके.
अनलॉक में जमकर हो रहा CYBER क्राइम, कुछ इस तरह लोगों से ठगी कर रहे जालसाज - भोपाल साइबर पुलिस
जैसे-जैसे देश अनलॉक हो रहा है ऑनलाइन काम में और तेजी आ रही हैं. लेकिन इस दौर में साइबर क्राइम भी खूब हो रहा है, हर दिन साइबर सेल को ऑनलाइन ठगी की शिकायतें मिली हैं.
एसपी ने बताया कि इसी तरह लुभावने ऑफर देकर जालसाज बैंक की डिटेल लेते हैं और बैंक खाते ही खाली कर देते हैं. वहीं साइबर अपराधी डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन गूगल पे, फोन पे और पेटीएम समेत दूसरे कई तरीकों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस का कहना है ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी की गई है. लोगों को जागरूक करने के बाद कई वारदातों को रोकने में भी सफलता मिली है. हालांकि लॉकडाउन से लेकर अब तक की बात करें तो 200 से ज्यादा ऑनलाइन ठगी की शिकायतें साइबर सेल में आ चुकी हैं.
साइबर सेल की एडवाइजरी
- अज्ञात मोबाइल नंबर से भेजी गई लिंक पर क्लिक ना करें
- अज्ञात नंबर से रुपए मांगने पर पूरी जानकारी लें
- अनजान व्यक्ति के फोन पर की गई बातों पर तत्काल विश्वास ना करें
- किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपने बैंक खातों की जानकारी ना दें
- लॉटरी पॉलिसी के साथ लुभावने ऑफर से बचें.
- अपनी फेसबुक प्रोफाइल का पासवर्ड स्ट्रांग रखें