भोपाल।राजधानी में साइबर और चिटफंड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, भोपाल में मिसरौद थाने में सायबर फ्रॉड का मामला सामने आया तो एमपी नगर में चिटफंड का मामला सामने आया है. लगभग 3 दिनों में 6 मामले एमपी नगर में सामने आए, पैन कार्ड और अमृत प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड पर पैसा डबल करने के बहाने धोखाधड़ी की गई. इसके तहत मामला दर्ज किया है.
- सोशल मीडिया से 11 हजार की ठगी
राजधानी के मिसरौद थाने में अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल से 11 हजार की धोखाधड़ी की गई. फ्रॉड ने फरियादी से उसके खाते से ट्रांसफर करा लिया, फ्रॉड युवक ने उसके पड़ोस में रहने वाले अभिषेक का अकाउंट हैक कर लिया, इसके बाद अभिषेक कुमार से बातचीत करते रहा उनके खाते में 11 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. जब सुबह अभिषेक कुमार ने अपने पड़ोसी से बातचीत की तो पड़ोसी ने बताया कि मैंने आपसे पैसे नहीं लिए, किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया उसी ने आपसे पैसे लिए होंगे.