भोपाल।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परिवहन का लगभग सारा काम ऑनलाइन हो गया है. पिछले 5 माह से आरटीओ में लाइसेंस, फिटनेस व अन्य सभी काम ऑनलाइन माध्यम से चल रहे हैं, लेकिन इस ऑनलाइन प्रक्रिया में ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि ग्राहकों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रात 12 बजे तक इंतज़ार करना पड़ रहा है. यह परेशानी परिवहन विभाग में पिछले तीन माह से रोजाना चल रही है लेकिन परिवहन विभाग अब तक इसका कोई समाधान नहीं निकाल पाया है.
रात 12 बजे तक करना पड़ता है इंतज़ार
शहरवासियों को क्षेत्रीय परिवहन में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रात 12 बजे तक इंतज़ार करना पड़ रहा है. दरअसल लोगों को परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कियोस्क वाले स्लॉट खुलते ही रात 12 बजे का समय दे रहे है. वहीं सुबह से आवेदन करने पर दूसरे दिन फ़ोटो कराने का समय भी ग्राहकों को नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कार्यालय के समय लोग कियोस्क पर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने जाते हैं तो उन्हें परिवहन की वेबसाइट पर आवेदन करने का समय नहीं मिलता और स्लॉट रात 12 बजे खुलता है.जब दूसरा दिन शुरू हो जाता है. ऐसे में तय समय पर ना लाइसेंस के लिए आवेदन हो पा रहे है और ना ही लाइसेंस मिल पा रहा है जिससे ग्राहको को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.