भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को 12 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत मिसरोद की चौपाल पर पहुंचा. कोरोना कर्फ्यू से पहले चौपाल पर सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में लोग चबूतरो में बैठते थे, लेकिन अब यहां की चौपाल में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है.
- कोरोना मुक्ति के लिए हो रहा हवन-पूजन
मिसरोद गांव के लोग रामलीला मैदान के इन चबूतरों पर तो फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन यहां के शिव मंदिर में सुबह-शाम कुछ लोग आकर भगवान शिव से कोरोना से मुक्ति के लिए आराधना, हवन और पूजन करते हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना ने सबकों अपने घरों में कैद कर दिया है, भगवान से प्रार्थना है कि वे जल्दी ही हमें इससे मुक्ति दिलाएंगे.