मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कर्फ्यू का 12वां दिन, मिसरोद की चौपाल में पसरा सन्नाटा - Bhopal News

इन दिनों मिसरोद की चौपाल पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आम दिनों में कार्यक्रमों और लोगों से भरी रहने वाली मिसरोद की चौपाल खाली पड़ी हुई है.

Silence in mischief's chaupal
मिसरोद की चौपाल में पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 24, 2021, 7:52 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को 12 दिन पूरे हो गए हैं. इस दौरान ईटीवी भारत मिसरोद की चौपाल पर पहुंचा. कोरोना कर्फ्यू से पहले चौपाल पर सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में लोग चबूतरो में बैठते थे, लेकिन अब यहां की चौपाल में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है.

मिसरोद की चौपाल में पसरा सन्नाटा
  • कोरोना मुक्ति के लिए हो रहा हवन-पूजन

मिसरोद गांव के लोग रामलीला मैदान के इन चबूतरों पर तो फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन यहां के शिव मंदिर में सुबह-शाम कुछ लोग आकर भगवान शिव से कोरोना से मुक्ति के लिए आराधना, हवन और पूजन करते हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना ने सबकों अपने घरों में कैद कर दिया है, भगवान से प्रार्थना है कि वे जल्दी ही हमें इससे मुक्ति दिलाएंगे.

LOCK हुआ शहडोल: शहर में पसरा रहा सन्नाटा, चप्पे चप्पे पर पुलिस की पहरेदारी

  • चौपाल पर होते है कई कार्यक्रम

मिसरोद की चौपाल पर आम दिनों में कई कार्यक्रम और खेल होते रहते है. आम दिनों चौपाल पर देश-विदेश की चर्चा के साथ ही शतरंज, ताश के पत्तों के साथ अन्य मनोरंजक कार्यक्रम देखने को मिल जाएंगे, लेकिन इन दिनों कोरोना कर्फ्यू के कारण इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details