भोपाल। शहर के 12 नंबर स्टॉप के पास बनी रेलवे हाउसिंग सोसायटी और एक धार्मिक समिति के लोगों में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां इस विवाद ने पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दरअसल विवाद को रोकने के लिए गए सीएसपी सहित 11 पुलिसकर्मी लोगों के पथराव में घायल हो गए. पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. देर रात तक पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकानों को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि बुधवार को सुबह रेलवे हाउसिंग सोसायटी के पीछे की जमीन पर 10 साल पुरानी दुकानों को लेकर विवाद शुरू हुआ था. वहीं आसपास के निवासियों का आरोप था कि इन दुकानों को सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के ही बनाया गया है. साथ ही जिस जगह पर इन दुकानों को बनाया गया है, उससे मंदिर जाने का रास्ता बंद हो जाएगा.
पुलिसकर्मियों पर किया गया पथराव
विवाद की खबर पर पुलिस की टीम इन लोगों को समझाने के लिए पहुंची थी, लेकिन थोड़ी ही देर में मामला ज्यादा गर्म हो गया और लोगों ने अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर डंडे, लोहे की रॉड और हथौड़े से तोड़फोड़ शुरू कर दी. जब पुलिस ने इस मामले को संभालने की कोशिश की, तो क्षेत्र में रहने वाले करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोग जमा हो गए और पुलिस पर पथराव करने लगे. हमले में CSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. मिसरोद, शाहपुरा और हबीबगंज थाने के पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं. साथ ही सीएसपी भूपेंद्र सिंह की पसली में पत्थर लग गया, जिससे वो भी घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है.
लंबे समय से चल रहा था विवाद