मछली पकड़ने के जाल में फंसा क्रूज, 20 मिनट तक बड़े तालाब में फंसी रहीं 50 जिंदगियां - बोटिंग नियमों को लेकर भी सख्ती
राजधानी के बड़े तालाब पर पर्यटकों को लेकर जा रहा क्रूज बीच तालाब में मछली के जाल में फंस गया, जिसके बाद पर्यटकों को छोटे बोट की मदद से बाहर लाया गया.
बड़े तालाब पर मछली पकड़ने के जाल में फंसा क्रूज
भोपाल। राजधानी में प्रशासन की फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते बड़े तालाब में बड़ा हादसा टल गया. दरअसल तालाब में पर्यटकों को लेकर जा रहा क्रूज मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया. जिससे लोगों को छोटे बोट के जरिए तालाब से बाहर निकाला गया.