भोपाल। पुलवामा में हुए आतंकी हमले पूरे भारत को हिला कर रख दिया है. भारत के हर कोने में हर राज्य में हर जिले में हर क्षेत्र पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं. इसी क्रम में शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए सीआरपीएफ, आरएएस, बीएसएफ के जवान एक साथ सड़क पर उतरे और कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजली दी.
भोपाल: सीआरपीएफ, आरएएस, बीएसएफ के जवानों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजली - कैंडल मार्च
शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए सीआरपीएफ, आरएएस, बीएसएफ के जवान एक साथ सड़क पर उतरे और कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजली दी.
इतिहास में पहली बार शायद ऐसा हुआ है जब सीआरपीएफ, आरएएस, बीएसएफ के जवान एक साथ सड़क पर उतरे. राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पुलवामा में हुए आतंकी हमले का रोष देखने को मिला. सीआरपीएफ के जवानों सहित उनके परिवार भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने लिए भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पहुंचे.
जवानों ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे से शौर्य स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इसमें जवानों के परिवार भी मौजूद रहे. सीआरपीएफ आईजी प्रमोद पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि पाकिस्तान ने कायरता पूर्ण काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी आदेश देंगे हम उसका पालन करेंगे. जल्द से जल्द भारतवासियों की आवाज सुनेंगे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे.