भोपाल। सावन महीने का आज पहला सोमवार है. शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर भक्त अपनी मुराद लेकर बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंच रहा है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं. शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक भी किया जा रहा है.
राजधानी के शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना - राजधानी भोपाल
श्रावण मास के पहले सोमवार के मौके पर ऊँ नमः शिवाय से राजधानी के मंदिर गुंजायमान हैं. यहां शिवालयों में दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से भगवान शिव का विशेष अभिषेक किया जा रहा है.
भोपाल
राजधानी भोपाल के भगवान भूतेश्वर मंदिर में भोलेनाथ का दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से अभिषेक किया गया. इसके अलावा शहर के सभी छोटे-बड़े शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जा रहा है.
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि सावन महीने के सोमवार को उपवास रखकर भोलेनाथ का अभिषेक करने से वे जल्द ही प्रसन्न होते हैं. श्रावण मास में भोलेनाथ का अभिषेक करने से भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं.