भोपाल।राजधानी भोपाल की सड़कों के हाल हर साल बारिश में बेहाल हो जाते हैं. शहर की अधिकतर सड़कों पर बारिश के पानी के बाद गड्ढें हो जाते हैं. जिसके बाद सड़क के मरम्मत का काम किया जाता है लेकिन समस्या का हल नहीं निकाला जाता है. नगर निगम के आईएसबीटी दफ्तर के बाहर की सड़क भी जर्जर हो चली है. निगम दफ्तर के बाहर सड़क नजर ही नहीं आती, यहां पर सिर्फ धूल और गड्ढे दिखाई देते हैं. पांच महीने पहले यह सड़क 10 लाख की लागत से बनी थी. ऐसी ही तस्वीर कलेक्टर दफ्तर की ओर जाने वाली सड़क की भी है. एक साल पहले यहां क सड़क 30 लाख की लागत से बनी थी, लेकिन यहां भी ट्रैफिक जाम से जनता परेशान है.
सड़क बदहाल होने के कारण
रोड सेफ्टी एक्सपर्ट सुयश कुलश्रेष्ठ का कहना है कि भोपाल में चार विभागों की सड़कें हैं. सड़कें बनाने से पहले कोई सर्वे नहीं किया जाता है, इसके साथ ही ये भी पता नहीं लगाया जाता है कि सड़क पर कौनसी ज्यादा गाड़ियां चलेगी. इसके अलावा सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज सिस्टम की है. रोड के पास जो नालियां बननी चाहिए वो नहीं बनती है, जहां बनती है उससे जनता भर देती है. ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के चलते घरों से निकलने वाला पानी ड्रेनेज में जाने के बजाय सड़कों पर जमा हो जाता है और इसके बाद सड़कों पर छोटे-छोटे छेद से पानी सड़कों में चला जाता है. इसके बाद सड़क मे दरार पैदा होती है और सड़कें टूटने लग जाती है, इसलिए सड़क बनाने से पहले सर्वे करना चाहिए जो नहीं किया जाता है.