भोपाल। बैरसिया तहसील में पिछले ढाई घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से क्षेत्र के कई गांव में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. वहीं भारी बारिश ने किसानों के चेहरों पर मायूसी ला दी है.
पिछले ढाई घंटे से हो रही बारिश की वजह से ललरिया गांव जलमग्न हो गया है. 5 हजार की आबादी वाले गांव में चौक, चौराहे और मुख्य मार्ग में पानी भर गया है. हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. वहीं नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे स्थानीय राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही है.