भोपाल।बेमौसम बरसात (rain in mp) से प्रदेश के कई हिस्सों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. तेज बारिश आंधी और ओलावृष्टि से सरसों, चने आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि के कारण जहां-जहां फसलें बर्बाद हुई हैं, वहां सर्वे कराया जाए और क्षति का आकलन किया जाए. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा राहत राशि की व्यवस्था की जाएगी. पीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है.
ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के अनेकों गांव और कुछ जिलों में वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई है. वर्षा के कारण फसलों को लाभ भी हुआ है, लेकिन ओलावृष्टि (hailstorm in mp) के कारण फसलों को कई स्थानों पर नुकसान पहुंचा है. मैंने निर्देशित किया है कि ओलावृष्टि के कारण जहां-जहां किसान भाई-बहनों की फसलें बर्बाद हुई हैं. वहां तत्काल सर्वे किया जाए.
किसानों के साथ खड़ी है सरकार: सीएम
सीएम ने कहा कि ओलावृष्टि (cm shivraj on rain in mp) से बर्बाद हुई फसल का सर्वे कराया जाएगा. क्षति का आकलन कर किसानों को राहत राशि देने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिलने के लिए निर्देशित किया है. प्रदेश की सरकार हमेशा संकट की घड़ी में अपने किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि जो नुकसान पहुंचा है उसका मुआवजा दिया जाएगा.