भोपाल। बैरसिया के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार रात से जारी रिमझिम बरसात से मौसम सुहावना हो गया है. एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं गुरुवार शाम से हुई तेज़ बारिश से किसानों की फसलों को भी काफी फायदा हुआ है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी चमक रही है.
किसान रणधीर सिंह दांगी ने बताया कि बारिश नहीं होने से जमीन सूख रही थी. इसी कारण सोयाबीन की फसल कुछ जगहों पर पीली पड़ रही थी. वहीं कीटनाशक छिड़कने पर भी सोयाबीन में लगी इल्ली नही मर रहीं थीं. लेकिन अब जो सोमवार रात से बरसात हो रही है, उसकी वजह से बारिश का पानी जमीन में बैठ रहा है, जिससे सोयाबीन की फसल को काफी फायदा होगा. वहीं अब इल्ली पर कीटनाशक भी असरदार साबित होगा.