भोपाल। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी अब बंद हो चुकी है. इस वर्ष 15 लाख 80 हजार किसानों से कुल 129 लाख 34 हजार टन गेहूं खरीदा गया है, जो देश भर में एक नया रिकॉर्ड बन गया है. इस खरीदी के लिए किसानों को 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान भी हो चुका है. सरकार का अब पूरा ध्यान गेहूं के केंद्रीय पूल में उठाव पर है. इसके लिए भारतीय खाद्य निगम से लगातार संवाद किया जा रहा है. जून में अब तक पौने तीन लाख टन गेहूं निगम ले जा चुका है. वहीं चना की खरीदी 29 जून 2020 तक जारी रहेगी.
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव शेखर शुक्ला ने जानकारी जारी करते हुए बताया है कि गेहूं खरीद का काम पूरा हो चुका है. ज्यादातर गेहूं का सुरक्षित भंडारण भी किया जा चुका है. अब पूरा ध्यान केंद्रीय पूल में गेहूं के उठाव पर लगाया जा रहा है. इस महीने रेलवे ट्रैक के माध्यम से पौने तीन लाख टन गेहूं भारतीय खाद्य निगम ले चुका है.