भोपाल। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बदमाश अड़ीबाजी कर आम आदमी को अपना निशाना बना रहे हैं और उनसे मारपीट कर पैसे मांगते हैं. जिसके चलते भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही दिन में दो मामले सामने आए हैं. जिसमें अड़ीबाजों ने दो लोगों के साथ मारपीट कर दी और उनसे पैसे मांगे. जिसके बाद लोगों ने परेशान होकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
राजधानी भोपाल में अब बदमाशों का कहर आम पब्लिक पर बरसने लगा है. राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अड़ीबाजों ने अलग-अलग जगह पर लोगों के साथ मारपीट की और उनसे पैसे मांगे. उन्होंने जब पैसे देने से इंनकार कर दिया तो गंदी-गंदी गाली दी और उन्हें धमकी भी दी. एक मामला मालवीय नगर का है जहां पर सुमित यादव ने आमिर और रिंचु के नाम पर मामला दर्ज कराया है.