मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में अड़ीबाजों के हौसले बुलंद, मारपीट कर लोगों से मांग रहे पैसे - मारपीट कर लोगों से मांग रहे पैसे

भोपाल में बदमाश अड़ीबाजी कर आम आदमी को अपना निशाना बना रहे हैं और उनसे मारपीट कर पैसे मांगते हैं.

crooks in bhopal
राजधानी में अड़ीबाजों के हौसले बुलंद

By

Published : Mar 19, 2020, 4:30 PM IST

भोपाल। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बदमाश अड़ीबाजी कर आम आदमी को अपना निशाना बना रहे हैं और उनसे मारपीट कर पैसे मांगते हैं. जिसके चलते भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही दिन में दो मामले सामने आए हैं. जिसमें अड़ीबाजों ने दो लोगों के साथ मारपीट कर दी और उनसे पैसे मांगे. जिसके बाद लोगों ने परेशान होकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.

राजधानी में अड़ीबाजों के हौसले बुलंद

राजधानी भोपाल में अब बदमाशों का कहर आम पब्लिक पर बरसने लगा है. राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अड़ीबाजों ने अलग-अलग जगह पर लोगों के साथ मारपीट की और उनसे पैसे मांगे. उन्होंने जब पैसे देने से इंनकार कर दिया तो गंदी-गंदी गाली दी और उन्हें धमकी भी दी. एक मामला मालवीय नगर का है जहां पर सुमित यादव ने आमिर और रिंचु के नाम पर मामला दर्ज कराया है.

वहीं उनका कहना है कि उन्होंने उसके साथ पैसे मांगे तो पैसे देने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई. वहीं दूसरा मामला कटसी स्कूल के पास का है. जहां पर करण सोंधिया ने अजय उर्फ नाना के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details