भोपाल|राजधानी भोपाल के आस पास के जंगलों में कई तरह के वन्यजीवों का बसेरा है, तो वहीं शहर में बने कई बडे़ तालाबों और डैम में भी जलीय जीवों का निवास है. इसके बावजूद भी कई बार लोग लापरवाही करते हुए इन डैम और तालाबों में उतर कर अपनी जान जोखिम में डालते हैं. भोपाल शहर के कलियासोत डैम में एक बार फिर से बड़े मगरमच्छ को देखा गया है. जो लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है.
कुछ दिनों पहले हुई बारिश ने ना केवल शहर के बड़े तालाब को पानी से लबालब कर दिया है, बल्कि शहर के अन्य डैम भी इस समय पूरी तरह से फुल टैंक लेवल पर पहुंच चुके हैं.
ऐसी स्थिति में कई बड़ी मछलियां और मगरमच्छ भी इन जलाशयों में पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं. शहर के बड़े तालाब, भदभदा डैम, कलियासोत डैम और कोलार डैम में कई बड़े मगरमच्छ कई सालों से रह रहे हैं, लेकिन अब ये मगरमच्छ किनारे की तरफ भी आने लगे हैं, जो खतरनाक हैं.
ये भी पढ़े-परियट नदी में मगरमच्छों का डेरा, अब गांव की ओर कर रहे रुख, दहशत में 6 गांव के ग्रामीण