भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम पुलिस ने ट्रक चोरी कर पार्टस को बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी ट्रक के पार्टस को काटकर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे.
पुलिस ने ट्रकों से चोरी किए पार्ट्स को बेचने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ - Crime Additional SP Nischal Jharia
राजधानी भोपाल में क्राइम पुलिस ने ट्रक चोरी कर पार्टस को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल बकानिया बोरी रोड पर आईसर कॉलेज के सामने फार्महाउस मे कुछ ट्रकों के कटे हुए पार्टस रखे हुए थे, जो रात में लोडिंग वाहन की मदद से अलग-अलग जगहो पर बेचे जाते थे. वहीं क्राइम पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपियों को धर दबोचा गया. इन आरोपियों के पास से चोरी की ट्रक, टायर व अन्य मैकेनिकल पाठ जब्त किए है.
इन चोरों ने रातीबड़, अशोका गार्डन, बेरसिया, निशातपुरा सहित विदिशा से ट्रक चोरी की थी. पुलिस कई दिनों से गिरोह की तलाश कर रही थी. इस मामले में क्राइम एडिशनल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि पीआर लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही आगामी कार्रवाई की जायेगी.